रायपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी कांग्रेस की बागडोर अपने हाथ में लेने जा रहे हैं. नवंबर में उनकी ताजपोशी होने जा रही है वहीं भूपेश बघेल दुबारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे. इस की घोषणा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मंगलवार की शाम को की.
पुनिया ने एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते इसका खुलासा किया है. पुनिया की इस घोषणा के बाद भावी पीसीसी अध्यक्ष को लेकर चल रहे कयासों को विराम लग गया है. नए पीसीसी अध्यक्ष को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं के नाम की चर्चा जोरों पर थी. इनमें सत्यनारायण शर्मा, चरणदास महंत का नाम प्रमुख रुप से लिया जा रहा था.
राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर सबसे पहले सचिन पायलट ने घोषणा की थी. यह पहले से ही माना जा रहा था कि अगला चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस लड़ेगी. इससे पहले राहुल गांधी ने भी विदेश दौरे के दौरान इस बात के संकेत दे दिए थे. राहुल ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.