कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर आ रहे है और इस दौरान वो पटना और दरभंगा में छात्र-युवा संवाद करेंगे. राहुल गांधी पटना में अति पिछड़ा और दलित नेताओं के साथ एक मॉल में फिल्म भी देखेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार राहुल गांधी बिहार दौरा कर रहे है. 

छात्रों के बीच करेंगे संवाद 

इस बार वो छात्र और युवा के बीच जाकर संवाद करने का काम करेंगे. संवाद के दौरान वो अपने नेताओं को यह भी कहेंगे की इसी तरह का छात्र और युवा का संवाद कांग्रेस के नेता बिहार के सभी जिलों में करें, जिससे कांग्रेस के विचारधारा को छात्र और युवाओं के बीच ठीक से रखा जाए और उसे समझाया जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन 7 जिलों के लोग हो जाएं सवाधान, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी!