कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में आज बुधवार (24 सितंबर) को कांग्रेस का महाकुंभ है। बिहार में इससे पहले CWC की बैठक वर्ष 1940 में हुई थी। ठीक 85 साल बाद कांग्रेस ने CWC की बैठक बिहार में करने का निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम निर्णय भी लिए जाएंगे।
अतिपिछड़ा न्याय संकल्प का शुभारंभ
CWC बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पटना पहुंच चुके हैं। वहीं, बहुत जल्द राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी पटना पहुंचने वाले हैं। राहुल गांधी CWC की बैठक के बाद होटल चाणक्य पहुंचेंगे। जहां 3:30 बजे वह अतिपिछड़ा न्याय संकल्प का शुभारंभ करेंगे।
तेजस्वी के साथ मुलाकात
राहुल गांधी आज दिनभर पटना में ही रहेंगे। CWC बैठक के बाद वह विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। खबर यह भी है कि राहुल गांधी आज तेजस्वी यादव के साथ वो अकेले में मुलाकात भी कर सकते हैं, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर आज फाइनल बात भी होगी। कांग्रेस बिहार में कितने सीट पर लड़ना चाहती है। राहुल पार्टी के नेताओं के राय को भी तेजस्वी के साथ साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें- …तो मतदाता सूची से कट जाएगा इन लोगों का नाम? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 30 सितंबर को जारी होगी SIR की अंतिम सूची
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें