1. जगदलपुर।  कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों, मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक के साथ कुल 11 सौ पदाधिकारियों से मिलेंगे।ये रहने वाला आज राहुल गांधी का दौरा-
    राहुल गांधी जगदलपुर हवाई पट्टी से सीधे गणपति रिसॉर्ट पहुँचेंगे
    गपणपति रिसॉर्ट राहुल गांधी ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।
    कांग्रेस का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है उसका आकंलन करेंगे।
    आज 6 विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे।
    5 सौ पदाधिकारियों से आज मिलेंगे राहुल गाँधी।
    ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस की बैठक लेंगे राहुल गांधी।
    कांग्रेस नेत्री करूण शुक्ला और सुरेन्द्र शर्मा देंगे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी।
    कांग्रेस परे सोशल मीडिया की ट्रेनिंग देने वाले विनोद वर्मा क्लास में शामिल होंगे राहुल गांधी।
    सोशल मीडिया पर किस तरह से काम कांग्रेस पार्टी की ओर से चल रहा इसकी जानकारी लेंगे।
    सोशल मीडिया को लेकर वरिष्ठ नेताओं के उत्साह के बारे में जानेंगे।
    बीजेपी को किस तरह से जवाब दिया जा रहा है, उनका सामना किस तरह करना करना इसकी जानकारी भी वे कांग्रेस नेताओं से लेंगे।
    आज वे नक्सल हमले में पीड़ित और फर्जी आत्मसमपर्ण मामले के पीड़ित आदिवासी परिवारो से मिलेंगे।
    सर्किट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात करेंगे।
    आदिवासी, पिछड़ा सहति विभिन्न समाज के नेताओं और व्यापारी वर्ग से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे।
    कल एनएसयूआई के आमचो हक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
    कल ही बस्तर के 6 शेष विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे।
    नगरनार के मार्केल में आयोजित आमसभा को संबोधित भी करेंगे।