Rahul Gandhi Manipur Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी आज पूर्वोत्तर की पहली यात्रा है। राहुल गांधी मणिपुर दौरे (Rahul Gandhi Manipur Visit) पर जा रहे हैं। मणिपुर (Manipur) जाते समय राहुल असम (Assam) के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से राहुल लखीपुर जाएंगे और बाढ़ पीड़ितों (Assam Floods) से मुलाकात करेंगे। बता दें कि असम में बाढ़ और बारिश से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार में फिर खेल: CTET Exam Center से दो महिलाएं समेत 12 मुन्ना भाई गिरफ्तार, 50 हजार में हुई थी डील- Twelve Munna Bhai arrested

शाम में राहुल असम के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। असम के बाद राहुल मणिपुर के लिए रवाना होंगे। मणिपुर में राहत शिविरों दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे। लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद करेंगे। मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। यह उनका मणिपुर का तीसरा और पूर्वोत्तर में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला दौरा है।

Supreme Court: NEET-UG Exam मामले पर सुप्रीम सुनवाई आज, 24 लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म?

बता दें कि असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब 24 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। राज्य भर में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra) समेत कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सूत्रों ने बताया कि इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत हो गई है।

Mumbai BMW Case: पिता और ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह फरार

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया कि धुबरी और नलबाड़ी में दो-दो, कछार, गोलपाड़ा, धेमाजी तथा शिवसागर में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। सबसे ज्यादा धुबरी में 7, 54791 लोग प्रभावित हैं। राज्य में 269 राहत शिविरों में 53,689 लोगों ने शरण ले रखी है।

‘खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ…’ हरियाणा में निकला यह अनोखा जॉब- Woman Pregnant Job

ब्रह्मपुत्र नदी नेमाटीघाट, तेजपुर और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खोवांग में बुरहीडीहिंग नदी, शिवसागर में दिखौ, नंगलामुराघाट में दिसांग, नुमालीगढ़ में धनसिरी, धरमतुल में कोपिली, बारपेटा में बेकी, गोलकगंज में संकोश, बीपी घाट में बराक और करीमगंज में कुशियारा नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H