रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. जहां वे राजधानी रायपुर में पार्टी की राज्य इकाई के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज दोपहर 2.15 को माना एयरपोर्ट पहुँचेंगे उसके बाद वे 3.15 को नए कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 3.45 से 5 बजे तक राहुल विभिन्न संगठनों से मुलाकात करेंगे. शाम 5 बजे से 8 बजे तक पदाधिकारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात 8.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

कयास लगाये जा रहे है कि अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी विधानसभा की टिकट के लिए आये आवेदनों और उससे संबंधित जानकारी पार्टी के आला पदाधिकारियों से मांग सकते हैं. साथ ही पार्टी के उन नेताओं की भी रिपोर्ट मंगा सकते है जिनका पिछले समय में बेहतर काम नहीं रहा. कुल मिलकर राहुल की इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान किसे खुश करते है और किसे नाराज करते है. क्योंकि ज्यादातर समय देखा जाता है कि जिन कांग्रेसियों को राहुल से मिलने नहीं दिया जाता है वे बाद में हंगामा करने से बाज नहीं आते है.

बता दें कि इस साल मई में राहुल ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी. उन्होंने दुर्ग से रायपुर तक एक बड़ा रोड शो भी किया था. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.