रायपुर. राहुल गांधी कल यानी गुरुवार को रायपुर के दौरे पर रहेंगे. जहां वे राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. राज्य के लगभग 3 लाख 55 हजार भूमिहीन परिवार को प्रतिवर्ष 6000 रुपए मिलेंगे. दौरे के दौरान राहुल गांधी 300 श्रमिकों के साथ भोजन भी करेंगे.

बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी दौरे के दौरान श्रमिको के साथ भोजन भी करेंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए व्यवस्था कर ली गई है. राहुल गांधी के साथ जमीन में बैठकर 300 लोग भोजन करेंगे, जिसका मैन्यू तैयार हो चुका है.

राहुल गांधी के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ कई तरह के व्यंजन शामिल किए गए हैं,  पनीर, कार्न पालक, मीठा, लौकी चना दाल, चावल का चीला, लाल भाजी और रखिया बड़ी जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः वन विभाग के अधिकारियों का कारनामाः तालाब खुदाई के नाम चढ़ा दी सैकड़ों पेड़ों की बलि, ठेकेदार के साथ मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार