Rahul Gandhi Wrote Letter To PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी के इस कदम का जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने केंद्र के साथ पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने पहले 26 लोगों को गोलियों से भूना, फिर जश्न मनाते हुए की थी हवाई फायरिंग… पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने NIA को बताया रूह कंपा देने वाला सच

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम केंद्र से ऐसी कोई चीज नहीं मांग रहे जिसका वादा ना किया गया हो। जम्मू में एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में बोलते हुए अमर अब्दुल्ला ने कहा, ”यह एक अच्छी बात है. हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब विपक्ष की तरफ से संसद में और दिल्ली में हमारी आवाज बुलंद होगी। मैं मल्लिकार्जुन खरगे का और राहुल गांधी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने केंद्र के साथ जम्मू कश्मीर के स्टेटहुड का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें:  ‘सावन’ में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा; PM धन-धान्य कृषि योजना पर खर्च करेगी 24 हजार करोड़; ग्रीन एनर्जी पर भी खर्च होंगे 27 हजार करोड़

राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए- उमर अब्दुल्ला
 
उमर ने कहा, ”हम कोई ऐसी बात नहीं मांग रहे जिसका वादा हमसे ना किया गया हो। संसद में और संसद के बाहर सुप्रीम कोर्ट में, सार्वजनिक कार्यक्रमों में बार-बार कहा जाता रहा है कि जम्मू कश्मीर को सही समय पर राज्य का दर्जा दिए जाएगा। उन्होंने कहा, ”आपको याद होगा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था तब कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। हम कहते हैं कि जल्द से जल्द कब का हो चुका है, अब जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  ‘बाबर क्रूर विजेता, अकबर सहिष्णु और औरंगजेब मंदिर-गुरुद्वारे तोड़ने वाला…’, NCERT ने कक्षा 8वीं की किताब में कई बड़े बदलाव किए

संसद में उठेगा पहलगाम का मामला

21 जुलाई को संसद के घेराव पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अभी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से इस बाबत बात नहीं हुई है। बता दें कि कांग्रेस ने कहा है कि 21 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान वह पहलगाम हमले के आतंकियों के बारे में अब तक पता नहीं चलने का मुद्दा उठाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते…,’ : CDS अनिल चौहान बोले- विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमें कमजोर बना रही, लोअर स्पेस की लड़ाई पर अब फोकस

बता दें कि कि उमर अब्दुल्ला कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठा चुके हैं। साल 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m