नई दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नीति आयोग को लेकर बड़ी घोषणा की है. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो नीति आयोग को खत्म करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यदि चुनाव के बाद सत्ता में लौटे तो नीति आयोग को खत्म करेंगे. इसने पीएम मोदी के लिए मार्केटिंग प्रेजेंटेशन बनाने और आंकड़ों में हेर-फेर करने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है.

हम नीति आयोग के बदले एक छोटा योजना आयोग बनाएंगे, जिसमें जानेमाने अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ होंगे. इसमें 100 लोगों से भी कम कर्मचारी होंगे.

आपको बात दें कि राहुल गांधी के न्याय योजना के ऐलान के बाद नीति के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि इस तरह की कोई योजना लागू की जाएगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. राजीव कुमार के इस बयान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. शिकायत  के बाद आयोग ने राजीव कुमार को नोटिस भेज दी है.

नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया का गठन 2015 में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं. इसके अलावा एक उपाध्यक्ष, एक मुख्य कार्यकरी अधिकारी और चार पूर्णकारलिक सदस्या होते हैं.