लखनऊ. कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज लखनऊ एयरपोर्ट से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए. उनके साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान यूनियन के सदस्य भी मौजूद थे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. उनकी उपस्थिति को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित दिखे.

किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे. उन्होंने अदानी एयरपोर्ट प्रशासन पर किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया और राहुल गांधी को एक मांग पत्र देने के लिए वहां पहुंचे थे.

राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है. कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ दिए गए उनके विवादित बयान के चलते यह पेशी हो रही है.

UP में कांवड़ रूट पर नेमप्लेट विवाद मामला, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया

राहुल गांधी की लखनऊ यात्रा और सुल्तानपुर की पेशी को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है. उनके आंदोलन और अभियानों से जुड़े मुद्दे पर लोगों की नजरें बनी हुई हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी आज आ रहे हैं… वे न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे… राहुल गांधी पर पूरे देश में 30-31 मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं. उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस पार्टी डटकर लड़ रही है और डटकर लड़ेगी.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m