नई दिल्ली। केन्द्र के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के साथ ही विपक्ष भी कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आऱोप लगाया है कि सरकार कुछ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज माफ की है वहीं अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी हुई है। राहुल ने ट्वीट के साथ ही एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।”
अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है। pic.twitter.com/p6qL0bifQW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2021
आपको बता दें तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 54 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं। किसान सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।