दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक बार फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर से शुरू हो गई. जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे नेहरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की. इस इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली से इंडिया की विशेष फ्लाइट से सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, अभिषेक मनु सिंघवी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी समेत 70 के करीब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ इंफाल पहुंचे.

मणिपुर से शुरू होकर कांग्रेस की यह यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी 60-70 कांग्रेस नेताओं के साथ बस से यह दूरी तय करेंगे. प्रमुख जगहों पर वह पैदल मार्च भी करेंगे. यह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की दूसरी कड़ी है, जिसमें कांग्रेस नेता ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी. 3500 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरी थी. वहीं, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों को कवर करेगी.

कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरेंगे. यात्रा 355 लोकसभा सीटों को कवर करेगी, जो देश की कुल संसदीय सीटों का 65% है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 355 सीटों में से 236 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस केवल 14 सीटें जीतने में सफल रही थी. यात्रा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से भी गुजरेगी, जहां कांग्रेस हाल ही में चुनाव हारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें