कर्ण मिश्रा/ कमल वर्मा, ग्वालियर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज ग्वालियर पहुंची। मुरैना से सड़क मार्ग से यात्रा ग्वालियर पहुंची। राहुल गांधी का मल्लागढ़ा तिराहे पर भव्य स्वागत हुआ। खुली जीप में सवार होकर राहुल गांधी ने लोगों का अभिवादन किया। राहुल गांधी ने खुली जीप पर बैठकर ही लोगों से बातचीत की शुरू कर दी।

खुली जीप पर राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकाली थी फिर कुछ लोगों ने कहा कि बहुत सारे राज्य यात्रा से छूट गए हैं। दूसरी यात्रा की मांग की गई। इसको लेकर मैंने दूसरी यात्रा शुरू की है।

मुरैना में राहुल गांधी की सभा में इंद्रदेव ने किया परेशान, VIDEO: सिर पर कुर्सियां लिए खड़े दिखे लोग, राहुल बोले- अडानी के खाते में जाएगा डिफेंस का बजट

मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है

मैंने मणिपुर से यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि वहां पर सिविल वार जैसा माहौल बना हुआ है। हम नफरत के खिलाफ लड़ते हैं। इसलिए हमने मणिपुर से इस यात्रा को शुरू किया है। दोनों यात्राएं महाराष्ट्र में खत्म करेंगे। यात्रा मध्य प्रदेश से निकली है क्योंकि आप हिंदुस्तान के दिल हो। पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा थी अब इस यात्रा में एक शब्द न्याय जोड़ दिया गया है तो यह यात्रा भारत जोड़ो नया यात्रा हो गई है।

राहुल गांधी ने पूछा- हिंदुस्तान में पिछड़ों की कितनी आबादी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आप लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं कि यहां पर कितने लोग बता सकते हैं कि हिंदुस्तान में पिछड़ों की कितनी आबादी है। कुशवाहा जी आप आगे आ जाइए। यादव जी आप आगे आ जाइए। आप लोगों का आगे आना बहुत जरूरी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H