रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, राजनीतिक दल घोषणा पत्र जारी करने से पहले ही घोषणा-पर-घोषणा किए जा रहे हैं. गरीबों के अकाउंट में 72 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अब सत्ता में आने पर एक साल के भीतर 22 लाख नौकरी देने का एक और बड़ा एलान किया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी अपनी पोस्ट में देश में रोजगार संकट की चर्चा करते हुए कहा कि आज 22 लाख सरकारी पद रिक्त हैं. हम इन रिक्तियों को 31 मार्च 2020 तक इनमें भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र से राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के लिए दिए जाने वाले फंड को इन खाली पदों में भरने के साथ जो़ड़ा जाएगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार को सालभर में 2 करोड़ नौकरी देने की चुनावी घोषणा को लेकर कमोबेश अपनी हर सभा में सवाल उठाते रहते हैं. अब चुनाव के समय राहुल गांधी ने एक कदम जाते हुए सरकारी क्षेत्र में 20 लाख नौकरियों को सालभर के भीतर भरने की बात कही है. अब बेरोजगार युवा उनकी इस बात को कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह चुनाव के बाद आने वाले परिणाम से ही स्पष्ट होगा.