कुंदन कुमार, पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बिहार के दरभंगा में कानून का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज हुई है. जिसको लेकर NDA गठबंधन के नेता लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता एवं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) का भी बड़ा बयान आया है.

राहुल गांधी और उनकी पार्टी की बढ़ी पॉपुलैरिटी

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मुझे लगता है जो किया गया है उससे राहुल गांधी और उनकी पार्टी पॉपुलैरिटी बढ़ाने का काम हुआ है. उन लोगों की सहानुभूति राहुल गांधी और उनके टीम के साथ रही है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा- क्या गलत कर रहे थे वो? अगर दलित-पिछड़ों से, छात्रों से मिलने जा रहे थे तो कौन सा गुनाह कर रहे थे?

फेवरेट डायलॉग बोला- ”खामोश”

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह एफआईआर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए किया गया है. कहावत है कि जब ऐसे दोस्त हों तो दुश्मनों की क्या आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार दौरा बहुत कामयाब और सफल रहा. उन्होंने अंतिम में अपना सबसे फेवरेट डायलॉग बोला- ”खामोश”

कर्नल सोफिया कुरैशी क्या कहा?

वहीं टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा पलट वार किया है और कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान दिया है वो गलत है. कर्नल सोफिया मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है और वे व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. कोर्ट जो भी फैसला देगा, वह सभी को मान्य होगा.

ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H