कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चुनाव का डेटा दिखाकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है। 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए। सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाये। उनके इस बयान पर सीएम फडणवीस ने जवाब दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को खारिज कर दिया है। फडणवीस ने कहा, न तो महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई है और न ही देश के किसी हिस्से में। राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोल रहे हैं कि जनता के जनादेश की चोरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी बार-बार अलग-अलग आंकड़े दे रहे हैं। फडणवीस ने कहा, पहले उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 75 लाख वोट बढ़ गए, अब कह रहे हैं कि एक करोड़ वोट बढ़े हैं। ये सब झूठ फैलाकर अपनी हार को छिपाने की कोशिश है।
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई है और उनकी हार्ड डिस्क करप्ट हो गई है। उन्हें खुद भी पता है कि भविष्य में भी वह हारने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की सांविधानिक संस्थाओं की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बयान की निंदा करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी।
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने भी राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने चुनाव आयोग (ईसी) पर राहुल गांधी के ताजा आरोपों को ‘हारने वालों का अहंकार’ करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशीष शेलार ने कहा कि जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी, तब न राहुल गांधी, न कांग्रेस पार्टी और न ही महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने उसमें किसी भी गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे।
शेलार ने बताया कि उस समय चुनाव आयोग को कुल 3,900 आपत्तियां मिली थीं, जिनमें से केवल 98 आपत्तियों पर अपील की गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास 27,000 बूथ स्तर के एजेंट हैं जो मतदाता सूची की जांच कर सकते हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
राहुल के आरोपों को महाराष्ट्र के मंत्री ने बताया मतदाताओं का अपमान
बता दें कि, राहुल गांधी ने आज कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के जरिए ‘बड़ा आपराधिक धोखा’ किया है और उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया। राज्य में पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में “वोट की चोरी हुई थी।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शेलार ने कहा, यह हारने वालों का अहंकार है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में एमवीए की हार उनके लिए एक बड़ा झटका है और यह मतदाताओं का अपमान भी है।
शेलार ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर आपत्ति जताई है, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 2019 की तुलना में 8.05 फीसदी अधिक वोटिंग दर्ज की गई थी। भाजपा नेता ने बताया कि चुनाव के पहले कुछ घंटों के बाद हर घंटे एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाले और आखिरी घंटे में 60 से 70 लाख वोटर वोटिंग बूथ तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अगर वोटों की संख्या बढ़ी, तो वह सिर्फ एक सीट तक सीमित नहीं थी। उन्होंने बताया कि मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे भिवंडी ईस्ट और मुंब्रा-कालवा में भी वोटिंग में बढ़ोतरी देखी गई। शेलार ने तंज करते हुए पूछा, क्या एमवीए अब इन सीटों पर भी अपनी हार को स्वीकार नहीं करेगी?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक