रायपुर. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फसा हुआ है. राहुल गांधी मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए इतना उलझ गए कि उन्हें छत्तीसगढ़ के लिए समय ही नहीं मिला. जिसके बाद राहुल गांधी ने चरणदास महंत, भूपेश बघेल, तांंम्र ध्वज साहू और टीएस सिंहदेव को दिल्ली तलब किया है. हालांकि तांंम्र ध्वज साहू पहले से ही दिल्ली में मौजूद है.
शुक्रवार सुबह ही रायपुर एयरपोर्ट से महंत, भूपेश और टीएस एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए है. इस दौरान तीनों ही नेताओं ने एक सुर में कहा कि आलाकमान जो फैसला करेगी वो सभी को स्वीकार्य होगा. वहीं चरणदास महंत ने ओबीसी कार्ड चलने की संभावना जताई है. सभी नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाक़ात करेंगे. मुलाकात के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. नाम तय होने के बाद सभी नेता शाम को दिल्ली से रायपुर लौट जाएंगे.
माना यह जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सिर्फ दो नाम ही आगे चल रहे हैं, वो नाम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव का है. इन्हीं में से किसी एक के नाम पर मुहर लगनी है.