दिल्ली. आगामी चुनाव को लकेर कांग्रेस पूरी तरह इन दिनों एक्टिव मोड में है. शायद इसी का नतीजा है कि कांग्रेस में इन दिनों लगातार बैठकों का दौर जारी है. चाहे बात करें कांग्रेस के प्रदेश इकाईयों की या बात करें कांग्रेस के आलाकामान की. हर जगह इन दिनों कांग्रेस में खूब एक्सरसाइज चल रही है.

इसी क्रम में राहुल गांधी ने तीन राज्यों में होने वाले चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चुनाव में 30 फीसदी नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही किसी भी तरह से भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा.

राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो गठबंधन पर भी विचार किया जाएगा,क्योंकि सत्ता विरोधी वोटों को बंटने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाए. ताकि अगस्त तक नाम घोषित कर दिए जाएं. चुनाव को लेकर सभी पूरी ताकत और एक जुटता के साथ काम करें. राहुल ने कहा है कि खास तौर पर तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठना होगा.

राहुल ने कहा कि पार्टी के सर्वे में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में माहौल हमारे अनुकूल है. ऐसे में हमें किसी भी तरह से कोई रणनीतिक चूक नहीं करनी है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरा तव्वजो देना है. पार्टी के एक-एक सदस्य बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं और आप सभी पूरी उम्मीद है कि तीनों ही राज्यों में कांग्रेस परिवर्तन लेकर आएगी.

बता दें कि राजस्थान,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और तीनों ही जगह कांग्रेस सत्ता में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस की ये कोशिश है कि किसी भी तरह से एक बार इन राज्यों में वापसी की जाए और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को धार दिया जाए.