शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोरों पर है। साल के अंत में यहां चुनाव होने है, वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी साल में पहली बार शनिवार को मध्य प्रदेश दौरे पहुंचे। राहुल गांधी ने शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा के पोलायकलां में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को संबोधित किया और प्रदेश की शिवराज सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। तो वहीं बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को केवल 90 सचिव चलाते हैं। उन्होंने कहा कि आप एमपी के किसी भी सांसद और विधायक से पूछ लीजिए कि कानून बनाते समय कितने लोगों से राय ली जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि कानून आरएसएस वाले बनाते हैं, अफसर बनाते हैं। बीजेपी के सांसद कानून नहीं बनाते हैं। किसी भी सांसद से कानून बनाते समय नहीं पूछा जाता है। बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर कांग्रेस की विचारधारा है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है।
राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने एमपी में 370 किमी. यात्रा की। इस दौरान किसानों से मुलाकात हुई, युवाओं से मुलाकात हुई, माताओं-बहनों से मुलाकात हुई और सभी ने मुझे सिर्फ दो तीन बातें कहीं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में भ्रष्टाचार का सेंटर है। जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है, पूरे देश में नहीं किया है। बच्चों के फंड्स, मिड-डे मील का फंड, यूनिफार्म का फंड और यहां तक कि महाकाल कॉरिडोर में भी बीजेपी ने पैसा चोरी किया। एमबीबीएस की सीट बेचकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में राज किया है।
महिला आरक्षण पर सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण पर भी सरकार को घेरा। कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला आरक्षण से पहले सर्वे करने की क्या जरूरत है इसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए। राहुल ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि महिला आरक्षण में OBC आरक्षण क्यों नहीं है? राहुल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी तो एमपी में जातिगत जनगणना की जाएगी।
मोदी जी कुछ लोगों फायदा पहुंचाने का काम करते है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों से जो हमने वादा किया उसे हमने पूरा किया।उन्होंने कहा कि एमपी भी कर्ज माफी चल रही थी और बीजेपी ने सरकार गिरा दी। पिछले 18 साल मे 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है, रोज तीन किसान आत्महत्या करते है। पीएममोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम करते है। राहुल ने कहा कांग्रेस की जहां सरकार है वहां गरीबों के लिए काम करती है। कर्नाटक मे महिलाओं को बस का पैसा नहीं लगता। राजस्थान मे 15 लाख तक फ्री मे इलाज मिल रहा है। कमलनाथ जी काम करना जानते है, एमपी में सरकार आने पर आगे कमलनाथ अपने वादे पूरा करेंगे।
राहुल सिर्फ चुनावी स्क्रिप्ट पढ़कर चले गए- विश्वास सारंग
वहीं राहुल गांधी के दौरे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज एमपी में राहुल गांधी की सभा थी, उम्मीद थी की सार्थक सभा होगी क्योंकि यह पहली सभा थी। लेकिन राहुल सिर्फ चुनावी स्क्रिप्ट पढ़कर यहां से चल दिए। राहुल गांधी ने साबित किया कि वह नुक्कड़ सभा करने में रिकॉर्ड बना रहे हैं।
मंत्री सारंग ने कहा 2018 में भी कई वादे किए थे, पहला वादा किसान कर्ज माफी, 2 लाख कर्ज माफी की बात कही थी। मध्य प्रदेश के किसानों को उम्मीद थी कि राहुल गांधी इस बात की माफी मांगेंगे जो कर्जा माफ नहीं करवा पाए। बेरोजगारी भत्ता का जिक्र नहीं किया, युवाओं से माफ़ी नहीं मांगी। 15 माह में हुए महिला अत्याचार को लेकर महिलाओं, बहनों से भी राहुल ने माफी नहीं मांगी। करप्शन नाथ आखिर क्यों कमलनाथ का नाम पड़ा, इस बात का जिक्र नहीं किया। ओबीसी आरक्षण में देरी के लिए राहुल ने माफी नहीं मांगी।
राहुल की आज हुई नुक्कड़ सभा झूठ और फरेब पर आधारित थी। उन्होंने ये नहीं बताया की उनकी कोर्ट ने सदस्यता क्यों गई थी। ओबीसी वर्ग का अपमान पर गई सांसदी पर माफी नहीं मांगी। घमंडिया गठबंधन में हुए सनातन के अपनाम की माफी नहीं मांगी। कांग्रेस की सभा का शुभारंभ ही टाय टाय फिश रहा,अब अंजाम भी टाय टाय फिश ही रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक