शिलांग. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के महँगे जैकेट को लेकर एकबार विवाद खड़ा हो गया है. कभी फटा कुर्ता पहनने वाले राहुल गाँधी मेघालय चुनाव प्रचार के दौरान 70 हजार की कीमत वाली जैकेट पहने दिखाई दिए. जिसके बाद से बीजेपी लगातार उनपर हमलावर है. बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुँल गाँधी इस समय शिलांग पहुंचे हुए हैं. लेकिन राहुल गाँधी यहाँ अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते, उससे पहले ही वह बुरे विवादों में घिर गये.
राहुल गांधी के शिलांग पहुंचने पर मेघालय की बीजेपी यूनिट ने उनपर बड़ा हमला बोला है. मेघालय बीजेपी यूनिट की ओर से राहुल गांधी द्वारा पहने गये करीब 70 हजार रुपये कीमत जैकेट पर सवाल खडा किया है. बीजेपी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है की ‘तो राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे. आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है.
बीजेपी ने राहुल गाँधी की महँगी जैकेट पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. राहुँल गाँधी ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रैंड बरबरी से बनी जैकेट पहन रखा था. इसकी कीमत करीब 68145 रुपये बतायी जा रही है. वहीँ राहुल गाँधी पर बीजेपी लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है. इससे पूर्व राहुल गांधी ने फटा कुर्ता पहनकर एक रैली को संबोधित किया था, वहीँ अब राहुल गांधी 70हजार रुपये कीमत वाली जैकेट पहन रहे हैं.
हालाँकि आपको ज्ञात हो कि विगत वर्ष देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने बराक ओबामा से मुलाकात के समय महंगा सूट पहना हुआ था, जिसकी कीमत 10 दस लाख बतायी गयी थी. वहीँ अब उसी मुश्किल में राहुल गाँधी फंस गये हैं. वहीँ बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसीलिए ऐसे मुद्दे को उठाकर ध्यान भटका रही है.