नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बिसातें बिछाने में लग गए हैं। कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राहुल गांधी मंगलवार को गोवा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी की बैठक से पहले कांग्रेस ने टीएमसी के साथ गठबंधन के चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है।

केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गोवा में गठबंधन की किसी भी तरह की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जल्द ही गोवा को प्रगति के रास्ते पर जल्द ही वापस लाएंगे।

वहीं पार्टी नेता दिनेश आर गुंडू राव ने कहा कि “तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन या बातचीत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गोवा में राजनीतिक प्रयास भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए थे। टीएमसी ने हमारे विधायकों को खरीद लिया है और अब उन्हें टिकट देने के लिए पार्टी हमारे साथ गठबंधन करना चाहती है।

आपको बता दें गोवा में अगले महीने की 14 तारीख को मतदान होना है। यहां एक ही चरण में मतदान किया जाएगा।