रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का सिलसिला जोरों पर है. सभी राजनैतिक पार्टियां प्रत्याशियों के चयन, स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के साथ पार्टी के आलाकमान की राजनैतिक सभाओं के क्रम निर्धारण में जुटे हुए है. चुनावी तारतंम्य में सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा है. जिसमें राजधानी रायपुर में विशाल किसान रैली को संबोधित करेंगे.

इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कई दौरे होगें. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेसब्री से इंतजार है. थोड़ी देर पहले ही उन्हें प्रभारी पीएल पुनिया ने फोन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की जानकारी दी है.

रैली का स्थान और समय तय नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विशाल किसान रैली कार्यक्रम के लिए समय और स्थान की घोषणा नहीं की गई है. इस बात की जानकारी पीएल पुनिया में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को फोन करके दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रैली में प्रदेश के लाखों की संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है.