प्रयागराज. कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नाम और पहचान लिखे जाने के योगी सरकार के फैसले पर जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच प्रयागराज में इस फैसले के खिलाफ कांग्रेसियों ने दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. जिस पर लिखा है मोहब्बत की दुकान नो हिंदू-मुसलमान. पोस्टर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो भी लगी है.

योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान पर नाम और पहचान लिखे जाने का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने जगह-जगह मोहब्बत की दुकान का पोस्टर चस्पा किए हैं. पोस्टर में लिखा है मोहब्बत की दुकान, नो हिंदू-मुसलमान. पोस्टर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो लगी हुई है. कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश की गंगा जमुनी तहजीब की संस्कृति के खिलाफ है. देश में मोहब्बत भाईचारा एकता की बात होनी चाहिए न कि हिंदू और मुसलमान को अलग करने की बात करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार का यह आदेश देश को बांटने का कार्य कर रहा है. यह गलत है. यह अध्यादेश वापस होना चाहिए. मुस्लिम भाई कावड़ियों पर यात्रा में फूलों की वर्षा करते हैं. पानी शरबत लंगर करके उनका स्वागत करते हैं.

कांवड़ यात्रा पर CM Yogi का बड़ा आदेश: कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी, फैसले पर छिड़ा सियासी संग्राम

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m