नई दिल्ली। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने इस कानून के जरिये कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. कहा कि देश को सिर्फ चार पाचं लोग चला रहे हैं. सरकार किसानों को भटका रही है.

सरकार सब कुछ खत्म करना चाहती है. नए कृषि कानून से खेती बर्बाद होंगे. ये किसान नहीं मिडिल क्लास पर हमला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी किया. इसका शीर्षक खेती का खून रखा गया है.

पहले खेती में एकाधिकार नहीं था. इसका फायदा किसानों को जाता था. एक ढांचा लोगों को मदद करता था. इसमें मंडी शामिल था. ये तीनों कानून खेती में एक बार फिर आजादी के पहले जो हालात थी वो करने जा रहे हैं. तीन चार लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढ़ांचा मोदी जी दे रहे हैं. इसलिए किसान बाहर बैठे है. किसान अपनी रक्षा नहीं कर रहे हैं. बल्कि देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं. ये बात मिडिल क्लास और युवाओं को समझना होगा कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं. ये हिन्दुस्तान को समझना होगा.

किसानों को न ठकाया जा सकता है, ना बेवकूफ बनाया जा सकता है. किसान प्रधानमंत्री से भी ज्यादाहोशियार है. प्रधानमंत्री से ज्यादा समझ है. इसका समाधान एक ही आएगा. ये तीनों कानून वापस लेना होगा.

देखिये वीडियो-