शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस बार उनका मिशन है – 2028 के विधानसभा चुनाव की नींव रखना। इसके लिए उन्होंने खुद ‘पाठशाला’ लगाई है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राहुल गांधी आज पचमढ़ी पहुंचेंगे। 

READ MORE: MP Weather: मध्य प्रदेश में उत्तर पूर्वी दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में ही कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक  

राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • दोपहर 2:30 बजे – दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 2:45 बजे – हेलीकॉप्टर से रवाना होकर पचमढ़ी
  • 3:35 बजे – पचमढ़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक
  • शाम 4:30 बजे – जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे
  • 4:30 से 7:30 बजे – करीब 3 घंटे तक जिलाध्यक्षों को देंगे संगठन और चुनावी रणनीति के मंत्र
  • रात 8:00 बजे – सभी जिलाध्यक्षों और उनके परिवार वालों के साथ डिनर
  • रात्रि विश्राम – पचमढ़ी के प्रतिष्ठित रवि शंकर भवन में
  • 09 नवंबर, सुबह 11:00 बजे – भोपाल से बिहार के लिए रवाना

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस ट्रेनिंग में ‘बूथ लेवल तक कार्यकर्ता को ताकत देने’ का नया फॉर्मूला सिखाएंगे। साथ ही 2028 में बीजेपी को हराने की रणनीति पर मंथन होगा। पचमढ़ी में कांग्रेस का यह कैंप पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H