रायपुर– कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव पर फोकस किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ पर खास नजर है. इसलिए वे किसान आभार रैली के 9 दिन बाद बुधवार को जगदलपुर पहुंच रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम केबिनेट मंत्री व प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी सुबह पहुंचेंगे. राहुल गांधी सभी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

इसके बाद राहुल गांधी जगदलपुर से सीधे ओडिशा के भवानीपटनम जाएंगे. साथ में सीएम भूपेश बघेल भी जाएंगे. यहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भवानीपटनम कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र में आता है. भक्तचरण दास यहां से सांसद रहे हैं.

आपको बता दें कि भूपेश बघेल इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, बिहार और नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ दौरा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश ने 24 घंटे में ही किसानों की कर्ज माफी करके घोषणा पत्र का वादा निभाया है. जिसे राहुल गांधी दूसरे प्रदेशों में भुनाना चाहती है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 फरवरी को रायगढ़ में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी लोकसभा चुनाव का शंखनाद इस रैली से करेगी.