Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता विपक्ष राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर निकल गए हैं. राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा के दौरान छात्रों, नेताओं और कारोबारियों से मिलेंगे. बीजेपी ने इस दौरे पर सवाल उठाया है. बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी का बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है. इनका बिहार से कोई जुड़ाव या लगाव नहीं है. वह एक फिल्म एक्टर की तरह आते हैं और एक्टिंग करके इटली, जापान, फ्रांस, अमेरिका घूमने चले जाते हैं.

प्रशांत कुमार पर भी साधा निशाना

संतोष सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पहले रणनीतिकार थे, लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने अपनी पार्टी बना ली है. बिहार के चुनाव में और राजनीति में अगर वे सहयोग करेंगे या राजनीति करेंगे, तो उन्हें जनता का वोट हासिल करने के लिए मुद्दे चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने 17 साल से जनता के लिए काम किया है. जब 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी, तब से लेकर आज तक बिहार में जो विकास हुआ, उसकी सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता.

उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात पर बोली राजद, कहा – जोड़ तोड़ से नहीं मिलती जीत, फिल्मी चेहरों से नहीं मिलती सफलता

‘तेजस्वी धृतराष्ट्र की संज्ञा सही से नहीं जानते’

मंत्री संतोष सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के “नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म धृतराष्ट्र” बयान पर कहा कि देखिए, तेजस्वी यादव धृतराष्ट्र की संज्ञा सही से नहीं जानते. मेरे यहां न पहले कोई धृतराष्ट्र था, न अब है, न कभी होगा. यह एनडीए की सरकार है, सुशासन की सरकार है.

‘तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट जाएं’

उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव जी को कुछ कहना है, तो जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनके लिए न्यायालय खुला है, हाई कोर्ट खुला है, सुप्रीम कोर्ट खुला है. अदालत में जाएं, वहां साबित करें कि धृतराष्ट्र कौन है, चोर कौन है, और कौन चोर नहीं है. इस तरह के बयानों से तेजस्वी यादव को 2025 के चुनावों में कोई फायदा नहीं होने वाला. अगर धृतराष्ट्र की बात करेंगे, तो बिहार ही नहीं, पूरे देश के लोग जानते हैं कि लालू से बड़ा धृतराष्ट्र कोई नहीं है.

उपेंद्र कुशवाहा से पावरस्टार की मुलाकात: RJD सांसद सुधाकर सिंह का बयान, कहा- BJP ने पवन सिंह को बी-टीम के रूप में चुनावी मैदान में उतारा

वीके मल्होत्रा के निधन पर व्यक्त किया शोक

संतोष सिंह ने भाजपा नेता वी.के. मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “आज भारतीय जनता पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता को खो दिया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित किया और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया. ऐसे कार्यकर्ता का निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

पवन सिंह की राजनीति में बड़ी एंट्री! उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLSP से लड़ सकते हैं आरा से चुनाव