जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को राहुल बारामूला पहुंचे और उन्होंने यहाँ एक चुनवी सभा को संबोधित किया, जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जुबान फिसल गई, उन्होंने कहा कि POK  से जो रिफ्यूजी आए, उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जायेगा, हालांकि बाद में अपनी गलती समझ आते ही Sorry बोलकर इसमें सुधार किया, अब BJP ने इस पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने बारामूला के मतदाताओं से कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय हुआ है आपका स्टेट हुड आपसे छीना गया है, हम चाहते थे चुनावों से पहले ये वापस मिले लेकिन अब ये पहला चुनाव है, हम सरकार पर दबाव बनायेंगे और उसे जम्मू कश्मीर के लोगों को स्टेट हुड वापस देना पड़ेगा और यदि केंद्र की मोदी सरकार ये नहीं करती तो जब हमारी सरकार आयेगी तब आपको ये दिलाकर रहेंगे.

ED की बड़ी कार्रवाई, चीन की गेमिंग एप साजिश का किया पर्दाफाश, जब्त किए 25 करोड़

राहुल गांधी ने इसी दौरान कहा कि PoK से जो रिफ्यूजी आए उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा, इतना कहने के बाद राहुल को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने सॉरी बोला और फिर सुधार करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों से जो वादा मनमोहन सिंह ने किया उसे पूरा किया जायेगा.

BJP का राहुल के इस बयान पर तंज

भाजपा ने अपने अधिकृत X  पर राहुल गांधी का ये बयान शेयर करते हुए लिखा – यह आदमी पीओके से आए शरणार्थियों और कश्मीरी पंडितों में फर्क नहीं कर सकता… और फिर उम्मीद करता है कि उसे गंभीरता से लिया जाएगा. विपक्ष के पास निश्चित रूप से उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई और योग्य व्यक्ति हो सकता है. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि उसने हम पर यह बालक बुद्धि थोपी है.

CM आतिशी का श्रमिकों को तोहफा , महंगाई भत्ता बढ़ोतरी को दी मंजूरी  

जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव

जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.