नई दिल्ली . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ मामले में तो घिर चुके हैं लेकिन अब एक अन्य मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वाले भाषण पर दिल्ली में FIR की गई है. FIR में कांग्रेस नेता पर विदेशी नागरिकों और भारत के नागरिकों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी के खिलाफ ये FIR रविंद्र गुप्ता नाम के एक वकील ने दर्ज करवाई है. आरोप यही है कि लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देकर कांग्रेसी नेता ने आगामी चुनावों से पहले देश में एक चुनी हुई सरकार के खिलाफ नकारात्मक बातें कहीं. वकील रविंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एक चुनी हुई सरकार की आलोचना करना अलग बात है और नफरत की भावना से कोई बात कहना अलग बात है. राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जो कुछ कहा वो नफरत की भावना से भरा बयान था. वकील का कहना है कि लंदन का भाषण देश के भीतर कानूनन बनी सरकार के प्रति नफरत भरी भावना से दिया गया था.
मानहानि मामले में खो चुके हैं लोकसभा की सदस्यता
2019 के आम चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में मोदी उपनाम (सरनेम) पर विवादित टिप्पणी ‘सभी चोरों का मोदी उपनाम क्यों है?’ की थी. इसे लेकर गुजरात के सूरत की एक अदालत में दायर फौजदारी मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता को पिछले महीने दोषी ठहराया गया तथा दो साल की सजा सुनायी गई, जिसके चलते उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त हो गई. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे.
राहुल की इसी टिप्पणी को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पटना की अदालत में उन पर मानहानि का मुकदमा किया है. पटना की एक अदालत ने उन्हें 25 अप्रैल को पेश होने को कहा है.