भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दाढ़ी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे. हालांकि, अब राहुल गांधी ने अपना पूरा लुक बदल दिया है. राहुल नए लुक में कैम्ब्रिज पहुंचे हैं. एक फैन ने उनके साथ फोटो शेयर की है. इसमें राहुल सेट की हुई दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के दौरे पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे. वे यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में आज स्पीच देंगे. इस स्पीच के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को भी साझा करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल यहां प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करा दिया है. साथ ही उन्होंने अपने हेयर कट में भी बदलाव किया है. राहुल नए लुक में कैम्ब्रिज पहुंचे हैं. एक फैन ने उनके साथ फोटो शेयर की है. इसमें राहुल सेट की हुई दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं. 7 सितंबर 2022 में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के करीब 6 महीने बाद राहुल का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है.
राहुल का ट्वीट – स्पीच देने के लिए तैयार हूं
राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने स्पीच पर 16 फरवरी को एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि मैं स्पीच देने के पूरी तरह तैयार हूं. मुझे खुशी हो रही है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, डेटा और लोकतंत्र पर मुझे विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन लोगों से बातचीत करूंगा.
कई राज्यों से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीते साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. करीब 4,000 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई राज्यों का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आम आदमी से लेकर कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें –
- मोकामा में हुए गैंगवार पर उपेंद्र कुशवाहा का अजीबो-गरीब बयान, कहा- गौर से नहीं देखा, तेजस्वी का सवाल उठाना भी नहीं आया पसंद
- उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोलीं- चेक पोस्ट घोटाले में केचुआ निकला अजगर तो अभी बाकी, कांग्रेस गंगा नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता, शराबबंदी को लेकर कही ये बात
- होटल, हसीनाएं और हवस का खेलः बंद कमरे में ऐश कर रहे थे युवक-युवतियां, आ धमकी पुलिस और फिर…
- ”गौतम ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं…उस दिन हाथापाई हो जाती”, मनोज तिवारी ने लगाया सनसनीखेज आरोप
- ‘चाहे यमुना उस पार हो या इस पार, इस बार भी केजरीवाल की सरकार’, दिल्ली में भगवंत मान बोले- मैं पंजाब का CM इसलिए प्रचार करने आऊंगा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक