भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दाढ़ी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे. हालांकि, अब राहुल गांधी ने अपना पूरा लुक बदल दिया है. राहुल नए लुक में कैम्ब्रिज पहुंचे हैं. एक फैन ने उनके साथ फोटो शेयर की है. इसमें राहुल सेट की हुई दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के दौरे पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे. वे यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में आज स्पीच देंगे. इस स्पीच के दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को भी साझा करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल यहां प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करा दिया है. साथ ही उन्होंने अपने हेयर कट में भी बदलाव किया है. राहुल नए लुक में कैम्ब्रिज पहुंचे हैं. एक फैन ने उनके साथ फोटो शेयर की है. इसमें राहुल सेट की हुई दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं. 7 सितंबर 2022 में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के करीब 6 महीने बाद राहुल का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है.
राहुल का ट्वीट – स्पीच देने के लिए तैयार हूं
राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने स्पीच पर 16 फरवरी को एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि मैं स्पीच देने के पूरी तरह तैयार हूं. मुझे खुशी हो रही है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, डेटा और लोकतंत्र पर मुझे विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन लोगों से बातचीत करूंगा.
कई राज्यों से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीते साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. करीब 4,000 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई राज्यों का दौरा किया था. इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आम आदमी से लेकर कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें –
- Bihar News: ऑनलाइन गाय बिक्री के नाम पर हुई ठगी, झांसा देकर उड़ा दिए 2 लाख 10 हजार रुपए
- Rajasthan Politics: कांग्रेस पार्टी में केवल परिवार पूजा ही सिखाई जाती है- राज्यवर्धन राठौड़
- यहां कुछ तो गड़बड़ है! मदरसा शिक्षक के घर NIA की टीम ने दी दबिश, जानिए आखिर क्यों पड़ा छापा…
- कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी की तेज: 1 लाख कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन, जीतू पटवारी बोले- सरकार ने नहीं पूरा किया वचन
- NIA Raid: जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में NIA की रेड, 19 जगहों पर चल रही छापेमारी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक