पटना. बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आने जा रहा है, क्योंकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही राज्य का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को एक अहम ऐलान करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी राजेश राम ने बताया कि यह यात्रा बिहार में मतदाता अधिकारों के हनन के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन होगी और इसकी शुरुआत सासाराम से की जाएगी।

राजेश राम का बयान

ये यात्रा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी। जिस तरह से बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं का अधिकार छीना गया है, उनके अधिकार वापस लौटाने की यह यात्रा है। यह सिर्फ एक रैली या रोड शो नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद बचाने का संघर्ष है। उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा गया है, और ये चुनावी षड्यंत्र अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

INDIA गठबंधन को भी दिया न्योता

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा में केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि INDIA गठबंधन के सभी घटक दलों को आमंत्रित किया गया है। हमने INDIA गठबंधन के तमाम समर्थन दलों से आग्रह किया है कि वे इस यात्रा में शामिल हों। यह अकेले किसी पार्टी का आंदोलन नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए जरूरी लड़ाई है।

यात्रा की शुरुआत – सासाराम से

राजेश राम ने बताया कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत सासाराम से होगी, जो राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रतीकात्मक स्थल है। इसके बाद यह यात्रा बिहार के अन्य जिलों से होते हुए राजधानी पटना में समाप्त होगी, जहां एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें