बैंगलुरु. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपने प्रचार का पहला चरण पूरा कर लिया है. जन आशीर्वाद यात्रा के नाम की ये यात्रा बेल्लारी से बिदार तक चली. इस मौके पर राहुल गांधी ने एक वीडियो के साथ पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने कर्नाटक के लोगों का प्यार के लिए धन्यवाद किया है. राहुल गांधी को इस यात्रा के दौरान जो समर्थन मिल, वीडियो में उसकी झलकियां हैं.

चार दिवसीय जनआशीर्वाद यात्रा के अंतिम दिन उद्यमियों और पेशेवरों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चीन अपनी उपस्थिति का बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहा है। नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव और म्यांमार तक में चीन की मौजूदगी है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में मौजूद पड़ोसियों के साथ भारत का पुराना दोस्त रूस मेलजोल बढ़ा रहा है। इन परिस्थितियों में चीन के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए भारत को आक्रामक या सैन्य तरीका नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण तरीका अपनाना चाहिए।

गौरतलब  है कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं. वीडियो में राहुल का मंदिर जाना, उनसे मिलने को बेकरार लोगों की झलकियां हैं. खास बात है कि इस दौरे में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जबदस्त प्रहार किया है. अपनी रैलियों में उन्होंने अमित शाह के बेेटे जयशाह की कंपनी की कमाई और येदुरप्पा के भ्रष्टाचार को उठाया.