दिल्ली. पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सियासी हैसियत बढ़ी है. 2014 में नरेंद्र मोदी के केंद्रीय सत्ता में आने तक जहां उन्हें लोग नौसिखिया मानते थे, वहीं वर्ष 2017 के अंत में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव और हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी को पीएम मोदी के बराबर आंका जाने लगा है.
राहुल की आर्थिक स्थिति भी कुछ-कुछ ऐसी ही है. जिस तरह धीरे-धीरे देश की राजनीति में उनकी हैसियत बढ़ी है, ठीक उसी तरह पिछले 5 वर्षों में राहुल गांधी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. इस साल की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति 15.88 करोड़ रुपए से अधिक है. यह जानकारी उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन पत्र भरने के दौरान दिए गए हलफनामे में दी.
वर्ष 2014 के चुनावों में राहुल गांधी ने कुल संपत्ति 9.4 करोड़ रुपए घोषित की थी. हलफनामा दिखाता है कि राहुल गांधी के पास कार नहीं है और विभिन्न बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की उन पर 72 लाख रुपए की देनदारी है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के साथ-साथ केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष गांधी के पास चल संपत्ति पांच करोड़ 80 लाख 58 हजार 799 रुपए है और अचल संपत्ति दस करोड़ आठ लाख 18 हजार 284 रुपए है. उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ 88 लाख 77 हजार 83 रुपए है.
कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने घोषणा की है कि उनके खिलाफ पांच मामले लंबित हैं. हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ दो मामले महाराष्ट्र में लंबित हैं और एक-एक मामला झारखंड, असम और नई दिल्ली में लंबित है. कांग्रेस प्रमुख के पास 40 हजार रुपए नकदी है, विभिन्न बैंकों में उनके 17.93 लाख रुपए जमा हैं. गांधी ने 5.19 करोड़ रुपए विभिन्न कंपनियों के बांड, डिबेंचर और शेयरों में लगा रखे हैं. उनके पास 333.3 ग्राम सोना भी है. दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में उनके पास पैतृक खेती भी है. हलफनामे में दिखाया गया है कि गांधी के पास गुरुग्राम में दो कार्यालय हैं.
हलफनामे में दिखाया गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में उनकी कुल आय एक करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रुपए थी. गांधी ने घोषणा की है कि उनके आय का स्रोत सांसद के वेतन, रॉयल्टी आय, किराये से आय, बांड से मिले ब्याज, डिविडेंड और म्युचुअल फंड से मिलने वाली पूंजी है.
कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने 1995 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनीटी कॉलेज से एम. फिल (डेवलपमेंट स्टडीज) किया है. हलफनामे में बताया गया है कि राहुल गांधी के पास कार नहीं है और एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होने के कारण उन्हें एसपीजी के वाहन में घूमना पड़ता है.