मनामा. बहरीन में जीओपीआईओ ग्लोबल कनवेंशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम सुपर ह्यूमन नहीं है हम भी गलतियां करते हैं. उन्होंने बहरीन में रह रहे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत जल्द एक नई कांग्रेस लोगों के सामने लाएंगे. जल्द ही लोगों को पार्टी में नाटकीय बदलाव देखने को मिलेंगे. बहरीन में भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भविष्य में जिन नेताओं पर आपको भरोसा है वही राज्यों और देश को लीड करेंगे.

प्रवासी भारतीयों से संवाद में राहुल ने कहा कि आपके योगदान से देश तैयार होता है. आप सभी के बिना भारत का कोई वैश्विक विजन नहीं बन सकता. जब राहुल से ये सवाल पूछा गया कि आप धर्मनिरपेक्षता को जिंदा रखने के लिए क्या करेंगे तो राहुल ने कहा कि हम भारत के लोगों को यकीन दिलाएंगे कि वो भारतीय हैं और सबको लगेगा कि वो पहले भारतीय हैं.

राहुल ने गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन पर अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि गुजरात भाजपा का गढ़ है. वहां बमुश्किल भाजपा बचकर निकली है. राहुल ने कहा कि गुजरात की जनता ने नरेद्र मोदी के विकास के मॉडल पर सवाल उठाए हैं. हमारा फोकस हिंदुस्तान पर है.

इस बारे में पूछे जाने पर कि 2019 को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस को लड़ना आता है. कांग्रेस ने अंग्रेजों को हराया, हिंदुस्तान को बदला और उसे खड़ा किया. ये मामूली बात नहीं है. कांग्रेस में इतनी शक्ति है कि वो 2019 में सांप्रदायिक शक्तियों को हरा देगी.