रायपुर. रायपुर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है. एक अख़बार के कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि राहुल गांधी पिटे हुए मोहरे है. राहुल ज्यादा सक्रिय होते है तो कांग्रेस हार जाती है. उन्होंने ये बात गुजरात चुनाव के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कही. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस वक्त गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

योगी ने दावा किया कि गुजरात चुनाव में  बीजेपी पूर्ण बहुमत से आएगी. उन्होंने कहा कि  गुजरात में लोग बीजेपी के प्रति कृतग हैं. चुनाव के परिणाम आएंगे तो देखेंगे भाजपा बहुमत से आएगी.

छत्तीसगढ़ ने विकास का मॉडल पेश किया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. जिससे इस राज्य से सबका भावनात्मक लगाव है. छत्तीसगढ़ के विकास की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि बहुत तेजी से इस राज्य विकास किया है. इसका विकास राज्य गठन की भावना को पूरा करता है. योगी का कहना है कि छत्तीसगढ़ ने एक मॉडल प्रस्तुत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और यहां की जनता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए संवाद बेहतर विकल्प

जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या में श्री रविशंकर दोनों ग्रुप से बात कर पहल करने वाले है. तो उन्होंने कहा कि  5 दिसंबर से डे-टू-डे सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि संवाद बेहतर विकल्प है. इससे अच्छा कोई रास्ता नही. कोई पहल करता है तो पहल स्वागतयोग्य बात है.