पेंड्रा. सियासी बयानबाजी के बीच अखिरकार आज दो दिग्गजों की सभाएं संपन्न हुईं. एक तरफ जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोटमी में सभा को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने पेंड्रा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा . उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात पर भी तंज कसते हुए कहा कि पीएम मन की बात कहते हैं, लेकिन हम आपके मन की बात सुनेंगे और आपके मन की करेंगे. राहुल ने यहां कर्नाटक चुनाव में मचे बवाल पर भी केंद्र सरकार को घेरा.

इधर अजीत जोगी ने भी सरकार को कोसने में कोई कमी नहीं की. जोगी ने अपने ही  स्टाइल में दोहे से भाषण की शुरुआत की और मुख्यमंत्री पर हमला बोला. अजीत जोगी ने कहा कि मैं सरकार बदलने आया हूं. अजीत ने किसानों से वादा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई, तो वे किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंंटल धान का समर्थन मूल्य देंगे. साथ ही 300 रुपए प्रति क्विंटल धान का बोनस देंगे. साथ ही पेंड्रा को लेकर बड़ा ऐलान किया, कि अगर वो सरकार में आते हैं, तो पेंड्रा को जिला बनाएंगे.

स्मरण रहे कि दोनों ही पार्टियाों ने यहां अपने-अपने सुप्रीमो के कार्यक्रम के लिए खूब कसरत की थीं. जहां जोगी कांग्रेस के नेताओं ने पेंड्रा के सबसे बड़े मैदान का चयन किया था. वहीं कांग्रेस ने भी खूब सोच-समझकर राहुल की सभा के लिए स्थान का चयन किया था. लेकिन यहां सबसे रोचक बात यह थी कि,जैसा की जोगी कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि उनके सुप्रीमो अजीत जोगी की सभा में भीड़ ज्यादा होगाी, ठीक वैसा ही हुआ और जोगी की सभा में जमकर भीड़ उमड़ी. पर कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं थी.  कांग्रेस की भी सभा में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.

भीड़ वाली इस पॉलिटिक्स में कौन पास हुआ, कौन फेल यह बताना मुश्किल है. पर आज की इन सभावों से यह तय हो गया कि दोनों ही पार्टी का यहां शक्ति प्रदर्शन था. जो वे भीड़ के माध्यम से दिखानी चाहती थीं. हालांकि दोनों दल के नेता ज्यादा भीड़ होने का दावा कर रही हैं. पर भीड़ कितनी उमड़ी इसकी गिनती कर पाना बहुत मुश्किल. लेकिन आप चिंता ना करें हम आपको तस्वीर दिखाएंगे जिससे आप खुद ही तय करियेगा की कौन इस लड़ाई में जीत है. गौरतलब है कि दोनों पार्टियों के लिए यहां की सभा नाक की लड़ाई थी. जिसके लेकर वो लंब समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं के बयानबाजी के कारण इन सभाओं पर पूरे प्रदेश की नजर थी.

देखिए तस्वीरें-1.राहुल गांधी की सभा

2. अजीत जोगी की सभा