Rahul-Kharge press conference: अंबेडकर विवाद पर सदन परिसर में हुए बीजेपी और कांग्रेस में धक्का-मुक्की के मामले पर सियासत तेज हो गई है. BJP सांसदों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देने का आरोप लगाया है. इस दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. अब कांग्रेस (Congress) ने अंबेडकर विवाद और सदन परिसर में हुई घटना को लेकर प्रेस काॅफ्रेंन्स किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) और मोदी पर अंबेडकर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. खरगे ने कहा कि गृहमंत्री पहले फैक्ट्स चेक कर ले फिर नेहरू को गालियां दे, अंबेडकर को अपमानित करे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि खड़गे ने कहा, “आज हम एक महत्वपूर्ण घटना आपको बताना चाहते हैं. कल हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसमें हम बहुत सी चीजें आपको बताई थीं. और एक मुद्दा हमारे सामने आया है, जो आज की सरकार खासकर प्रधानमंत्रीजी और हमारे होम मिनिस्टर बयान जो दे रहे हैं अंबेडकर पर, वो दुखदायक है.”
खरगे ने गृहमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री शाह पहले चेक कर लें कि फैक्ट्स क्या हैं. उसके बाद नेहरूजी को गालियां दें, बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करें. बीजेपी ये सब जो कर रही हैं, वो जानबूझकर कर रही हैं, उनके पास इन बातो का कोई सबूत नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम लोग चलते हुए आ रहे थे. हमें रोकने के लिए वो मकर द्वार पर आ गए और महिला सांसदों को भी रोका. हमारे ऊपर हमला कर दिया. मुझे धक्का दिया और मैं बैलेंस नहीं संभाल सका और गिर गया. हमारे ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया. बीजेपी वालों ने जो माहौल बनाया है, हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. देशव्यापी आंदोलन होगा. सदन की शांति को भंग करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी अंबेडकर का अपमान कर रही है और अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाह रही है. बीजेपी ने पूरे समय ये कोशिश की कि अडानी मुद्दे से किसी भी तरह ध्यान भटकता रहे। इसकी कोई चर्चा नहीं हो। इस पर हमेशा चर्चा रोकने की कोशिश की गई.
राहुल गांधी ने आगे कहा- बीजेपी और संघ अंबेडकर और संविधान विरोधी है. अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए. आज बीजेपी ने एक नया डिस्ट्रेक्शन शुरू किया है. राहुल गांधी ने कहा- आज हम अंबेडकर की प्रतिमा से सभी एमपी पार्लियामेंट हाउस जा रहे थे. वहां बीजेपी के एमपी सीढ़ियों पर लकड़ियां लिए हमारे सामने खड़े थे. हमें उन्होंने अंदर नहीं जाने दिया. उसके बाद ये अब ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. ये पूरा मामला मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक