नई दिल्ली. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक पीएम (PM) पद के दावेदार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एबीपी न्यूज़ और सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस रेस में बाकी नेताओं के मुकाबले सबसे आगे हैं.

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर्स के सर्वे में शामिल लोगों में से 29 प्रतिशत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम पद का प्रमुख दावेदार चुना है. जबकि 9% लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. इसके अलावा 6% लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, 3% ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, 3% ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, 6% ने शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे का नाम लिया.

लोस चुनाव 2024 का रिजल्ट के बाद फैसला

वहीं 40% ने कहा इनमें से कोई नहीं और 4% ने पता नहीं कहा. मुंबई में इंडिया बैठक में भाग लेने के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है पीएम उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा.

  कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा है कि अभी हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है. बाकी फैसला लोस चुनाव के बाद लिया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि इस बारे घटक दल मिल कर फैसला लेंगें, लेकिन कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी इच्छा है कि राहुल गांधी ही पीएम बने जबकि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास पीएम पद के कई योग्य उम्मीदवार हैं लेकिन बीजेपी के पास सिर्फ एक चॉइस है.

नीतीश कुमार पीएम की रेस में पिछड़े

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं. हालांकि उन्होंने कहा नीतीश कुमार को केवल प्रधानमंत्री पद के लिए ही क्यों मानते हैं, वह राष्ट्रपति पद के लिए भी योग्य हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम पद की रेस में पिछड़ने के बाद अब उनकी पार्टी के नेता नीतीश को राष्ट्रपति पद के लिए प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है.