राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी सरकार के राज में पेट्रोल-डीजल के दामों में गजब का विकास हुआ है। मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूटने में जुटी हुई है। यही वजह है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर जीसटी लागू करने को तैयार नहीं है। राहुल ने सरकार को इस मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई और तंज कसे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी सरकार पर काफी अक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं और इन दिनों वे खुलकर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के अहंकार के कारण किसान आंदोलन में अब तक साठ से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है। उन्होंने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने साठ से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।