दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार पर तंज कसा है.
केरल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे में देश के ताजा हालातों पर गुस्सा जाहिर किया. राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हर जगह हिंसा का माहौल इसलिए है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री ही इन चीजों में भरोसा रखता है. उन्होंने कहा कि सरकार देश की महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने में बुरी तरह नाकाम रही है.
राहुल ने सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि देश अब रेप की राजनीति के रुप में दुनियाभर में जाना जा रहा है. सरकार देश की महिलाओं औऱ बेटियों की रक्षा करने में बुरी तरह से नाकाम रही है. यूपी का भाजपा विधायक एक बेटी के साथ रेप का आरोपी है लेकिन मोदी ने उस पर एक शब्द तक नहीं बोला.