दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चीन मुद्दे को लेकर तगड़ा हमला किया। उन्होंने चीन के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की।

राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश में यूपीए की सरकार होती तो कब का चीन को बाहर फेंक दिया गया होता और ऐसा करने में हमें पंद्रह मिनट भी नहीं लगते। राहुल ने चीन मसले पर मोदी सरकार को जमकर घेरा और जुबानी हमले किये। पंजाब से ट्रैक्टर यात्रा के जरिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने देश में घुसने और हमारे जवानों को मारने की हिम्मत की है क्योंकि मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है।

चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध और तनाव पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर अभी यूपीए का शासन होता तो चीन की देश की सीमा में एक कदम भी बढ़ाने की हिम्मत नहीं पड़ती। अगर यूपीए सत्ता में होती तो हमलोग चीन को बाहर निकालकर फेंक चुके होते और इसमें पंद्रह मिनट का समय भी नहीं लगता। गौरतलब है कि राहुल खेती बचाओ यात्रा के आखिरी चरण में हरियाणा पहुंचे थे।