दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से लंबी बातचीत की. उन्होंने न सिर्फ सभी नेताओं की बातें गौर से सुनी बल्कि इन नेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए इन सबसे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टाप लीडरशिप से मुलाकात की. राहुल ने राज्य कांग्रेस के सीनियर नेताओं को न सिर्फ बेहद गंभीरता से सुना बल्कि कांग्रेस को राज्य में सत्ता में वापस लाने के लिए जरूरी रणनीति पर भी खुलकर चर्चा की. जहां राज्य कांग्रेस के नेताओं में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, चरणदास महंत, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, अमितेश शुक्ला व राजेंद्र तिवारी के साथ अन्य नेता शामिल थे. वहीं राहुल ने इन वरिष्ठ नेताओं की बातों को बेहद ध्यान से सुनते हुए पहले तो सबके साथ एक-एक कर राज्य के चुनावी हालात पर चर्चा करने के साथ चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर राहुल किस कदर गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सभी नेताओं से पहले तो एक-एक कर अकेले में विमर्श किया फिर सभी नेताओं के साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. राहुल ने सभी नेताओं से कहा कि आप सबको चुनाव की तैयारी अभी से शुरु कर देनी चाहिए. उन्होंने नेताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है. खासकर छत्तीसगढ़ में तो भाजपा लगातार नीचे की तरफ जा रही है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए राज्य में सत्ता वापसी का शानदार मौका है.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत में राहुल ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ नेताओं को पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनावों में उतरने के लिए तैयारी शुरु कर देनी चाहिए. मेरा पूरा समर्थन राज्य कांग्रेस कमेटी को है. राहुल ने इस मुलाकात में नेताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी जब भी उन्हें राज्य में चुनावी दौरे या कार्यक्रम के लिए बुलाएगी वे बेहद खुशी से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.

राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बेहद विस्तृत चर्चा से ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी कांग्रेस नेता या विधायक का टिकट सामान्य परिस्थितियों में काटा या बदला नहीं जाएगा. कुछ सीटों पर अगर बेहद जरूरी हुआ तभी बदलाव किया जाएगा अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बरकरार रखा जाएगा.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को जोरशोर से उठाने व भाजपा सरकार के कारनामों को उजागर करने को कहा. इस मुलाकात से उत्साहित कांग्रेसी नेता अब राज्य में भाजपा को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.