नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन सभी राज्यों के प्रभारी महासचिवों की बैठक बुलाई है जहां अगले साल चुनाव होने हैं. ये बैठक 12 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद के अलावा मप्र, राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के प्रभारी भी शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ बीफ कांड पर भी चर्चा होगी. जिस तरीके से केरल बीफ कांड को बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी गुजरात चुनाव में जाने वाली है. उसी को लेकर राहुल गांधी चर्चा करेंगे. अहम बात है कि इस तरह की घटना आगे से न हो इसकी जवाबदारी सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए जाने की चर्चा है.

हांलाकि बैठक उस समय हो रही है जब कई चुनाव होने वाले राज्यों में महासचिव बदले जाने है. माना जा रहा है कि नए महासचिवों के संबंध में इन महासचिवों की राय भी राहुल गांधी पूछ सकते हैं. बीके हरिप्रसाद ने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उन्हें फिलहाल काम करते रहने को कहा गया था।