नई दिल्ली. उपचुनाव के अंतिम नतीजे अभी आए नहीं कि इस पर पार्टी नेताओं के कमेंट आने शुरु हो गए. डिनर डिप्लोमेसी के सहारे 2019 में महागठबंधन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि नतीजों से साफ है कि मतदाताओं में बीजेपी के प्रति काफी गुस्सा है. मतदाता उस गैर भाजपाई उम्मीदवार को वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा है. राहुल गाधी ने कहा कि कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है लेकिन ये रातों-रात नहीं होगा.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मायावती और अखिलेश यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा है कि ये अंत की शुरुआत है. ज़ाहिर है उनका इशारा बीजेपी की हार की तरफ था. अपने दूसरे ट्वीट में ममता ने अररिया और जहानाबाद में जीत के लिए लालू यादव को बधाई दी है.