नई दिल्ली. गुजरात चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी, पीएम मोदी और उनके गुजरात मॉडल पर हमला बोला. उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात ने बीजेपी और पीएम मोदी को संदेश दिया है कि जो गुस्सा आपमें है, वो नहीं चलेगा. इसे प्यार हरा देगा. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते. मोदी जी राफेल जैसे घोटाले पर क्यों नहीं बोलते.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकास का चुनाव है, उन्होंने बोला कि जीएसटी पर मोहर है. यह अजीब सी बात है कि चुनाव के दौरान उनके भाषणों में न तो विकास की बात हो रही थी और न जीएसटी की, न नोटबंदी की. राहुल गांधी ने कहा कि तीन-चार महीने पहले कहा जा रहा था कि गुजरात में कांग्रेस बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकती. लेकिन तीन से चार महीनों में कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की और ये नतीजे आए. उन्होंने कहा कि नतीजों से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि बेशक हम हार गए लेकिन थोड़ा और ठीक करते तो जीत जाते.
राहुल ने मोदी के गुजरात मॉडल पर भी हमला किया. उन्होंने मोदी के गुजरात मॉडल को अंदर से खोखला बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग भी मोदी के मॉडल को नहीं मानते. केवल इस मॉडल का प्रचार बहुत अच्छा है. मार्केटिंग बहुत अच्छी है. चुनाव के दौरान मोदी से पूछे गए सवालों का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि वहां हमने जो अभियान चलाया उसका वो जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी के पास कहने के लिए कुछ बचा था.
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव ने के चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि यह जो गुस्सा-क्रोध उनमें है. वो आपके काम नहीं आयेगा. इसको प्यार हरा देगा.