नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजीव गांधी पर किए गए हमले का जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने जो कहा वो एक शहीद व्यक्ति का अपमान है. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं प्यार से काटा जा सकता है.

‘मोदी को अपने दिल के डर के साथ जीना होगा’

राहुल गांधी ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है. नफरत को प्यार से ही काटा जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि 23 मई को कांग्रेस मोदी को हरा रही है. उन्होंने कहा कि- ”मोदी के दिल में बहुत घबराहट है. डर है. मैं आपके डर के बारे में कुछ नही कर सकता हूं. ये जो आपके दिल से नफरत निकलती है. ये सचमुच में नफरत नही है, डर है. लेकिन इस डर से आपको लड़ना पड़ेगा. इसी डर के साथ आपको जीना पड़ेगा. मगर मेरी तरफ से आपके लिए नफरत नहीं है. प्यार है.”

‘मोदी चाहे जितना उनके माता-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी के बारे में बोल लें, मेरी दिल से वापिस उन्हें प्यार ही मिलेगा’

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चाहे जितनी भी गालियां उन्हें दे दें. उनकी माता-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी के बारे में बोल ले. लेकिन वे कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. मोदी जितनी नफरत उनकी ओर फेकेंगे, उनके दिल से वापिस प्यार ही आएगा. उन्होंने कहा कि उनका प्यार मोदी को हराने जा रहा है. उनकी धज्जियां उड़ाने जा रहा है.

केजरीवाल से कहा- 2014 में बीजेपी का रास्ता किसने खोला?

उन्होंने दिल्ली की जनता को केजरीवाल से भी आगाह किया. राहुल गांधी ने कहा कि दिल्लीवालों को ये याद रखना चाहिए कि मोदी के सामने पांच साल कौन लड़ा. किस पार्टी ने नरेंद्र मोदी को पूरे देश में टक्कर दी. उन्होंने दिल्ली में गठबंधऩ न होने का ठीकरा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर मढ़ा.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ये नहीं भूलना चाहिए कि 2014 में बीजेपी का रास्ता कैसे खोला गया था. किसने कांग्रेस के बारे में झूठ बोला था. राहुल गांधी ने कहा कि झूठ सिर्फ बीजेपी ने नहीं बोला था.राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी को हराने से कांग्रेस पार्टी को कोई नहीं रोक सकता.