दिल्ली. राहुल गांधी औऱ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखे हमले शुरु कर दिए हैं. अपनी मलेशिया यात्रा में राहुल ने पीएम मोदी की नीतियों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो नोटबंदी से जुड़ी फाइल को कूड़ेदान में डाल देता. उन्होंने कहा कि नोटबंदी कहीं से भी अच्छा कदम नहीं था. इस एक फैसले ने देश की आर्थिक रफ्तार को रोक दिया है.

राहुल ने बेहद तीखे हमले करते हुए कहा कि नोटबंदी बिल्कुल भी सही कदम नहीं था. साउथ-ईस्ट एशिया के देशों की पांच दिन की यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल ने मलेशिया से अपना दौरा स्टार्ट किया.