राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के दाहोद पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को नकारते हुए प्रदेश में नया मॉडल लाने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों के बारे में बताया और गुजरात सामने छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को रखा.
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने इंग्लिश मीडियम स्कूल का पूरे प्रदेश में जाल बिछा दिया है. ये प्राइवेट स्कूल नहीं, सरकारी स्कूल है. जहां गरीब से गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को एडमिशन दिलाकर अंग्रेजी सिखा सकते हैं. तो ये काम हम यहां पर करना चाहते हैं. उन्होंने नया गुजरात बनाने की बात कही. जहां coprative आधारित सरकार हो और जो जनता के अनुसार चले. उन्होंने कहा कि मोदी का विकास मॉडल चंद उद्योगपतियों के लिए है. लेकिन छत्तीसगढ़ मॉडल किसान, मजदूर, गरीब, जरुरतमंद के लिए है.
छत्तीसगढ़ में किया था वादा
राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विकास मॉडल को लेकर कहा कि हमने इन दोनों राज्यों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के हिसाब से धान खरीदेंगे. इन वादों को हमने पूरा किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने स्वास्थ्य सेवा का मॉडल तैयार किया.
इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात में सौगातों की बौछार: CM बघेल ने सरगुजा वासियों को दिए 11 तोहफे, उप तहसील, स्कूल और कॉलेज समेत कई घोषणाएं
गुजरात में भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसी सुविधा
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुल रहे हैं. लोगों को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. लेकिन गुजरात में स्वास्थ्य सेवा को निजी हाथों में दिया जा रहा है. हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह ही गुजरात में भी ये सुविधाएं देना चाहते हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक