नई दिल्ली। भारत के अंतरिक्ष शक्ति बनने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीआरडीओ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमें आपके काम पर गर्व है. वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थियेटर डे की बधाई देना चाहूंगा.

आपको बता दें पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा था, “मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा”


पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद देश भर की निगाह घड़ी की सुईं पर टिक गई थी. लेकिन दिये गए समय पर पीएम सामने नहीं आए तकरीबन आधा घंटे बीत जाने के बाद वे देश के सामने आए और ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया.

राहुल के अलावा अलावा कांग्रेस ने भी मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई दिया है. कांग्रेस ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई. इसकी बुनियाद यूपीए सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है.”