दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा उठाए गए एक कदम को लेकर मोदी सरकार को थैंक्यू बोला है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में कोहराम मचा है और शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए हैं। तगड़ी और मजबूत कंपनियों के शेयर भी गोता खा रहे हैं। बेहद शातिर चीन दुनियाभर के बाजारों की मंदी का फायदा उठाकर वहां की कंपनियों के शेयर सस्ते दामों में खरीद रहा है। हाल ही में चीनी बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक के एक फीसदी शेयर खरीदना चीन की उसी रणनीति का हिस्सा था। चीन की इस हरकत के बाद सरकार चौकन्नी हो गई और उसने आनन फानन में विदेशी कंपनियों के भारतीय शेयरों की खरीदारी से जुड़े नियमों में बदलाव किया।
राहुल गांधी ने भारतीय कंपनियों को अवसरवादी अधिग्रहणों से बचाने की चेतावनी सरकार को दी थी। जिसका संज्ञान लेने और इसके लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई नीति में संशोधन करने के लिए उन्होंने सरकार को ट्वीट के जरिए धन्यवाद किया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि देश में आर्थिक सुस्ती से भारतीय कॉरपारेट कंपनियां काफी कमजोर हुई हैं और टेकओवर के लिए दूसरे देशों के निशाने पर हैं। सरकार को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए कि कोई विदेशी कंपनी इस संकट के दौर में किसी भारतीय कंपनी पर अधिकार हासिल कर सके। राहुल की बात को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने नियमों में बदलाव किया जिसपर कांग्रेस सांसद ने सरकार का धन्यवाद अदा किया।